रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : छग राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में नगर लखनपुर के सभी 15 वार्डों में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा निर्सन की प्रक्रिया पूरा करते हुये 16 से 30 अक्टूबर तक दावा आपत्ति मंगाया गया । जिसमे नाम जोड़ने के लिए 92 आवेदन प्राप्त हुए। संशोधन के लिए 04 आवेदन पत्र मिले। वहीं निर्सन (विलोपन) में 07 आवेदन पत्र तथा वार्ड परिवर्तन के लिए प्राप्त आवेदन पर सुनवाई की प्रकिया जारी है।
27 नवम्बर 24 तक मतदाताओं के नामों की प्रकाशन किया जावेगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी विद्या सागर चौधरी ने बतायानगर में मतदाताओं की कुल संख्या 5370 है। होने वाले चुनाव के मद्देनजर नगर में सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।आरक्षण के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो जायेगा।