Home छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस

12
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा  : क्षेत्र में सड़क हादसों का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बीते 14 नवम्बर की शाम तकरीबन 6.00 बजे एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार नहर किनारे बने डिवाइडर से टकरा गया युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल युवक की शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरच्युरी में रखवा दिया । देर शाम होने कारण मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।लेकिन ग्रामीण प्रत्येक्ष दर्शियों ने मृतक युवक को मोहन माधव राजवाड़े आ0 स्व0 हरिराम राजवाड़े उम्र करीब 43 साल साकिन ग्राम सिरकोतगा के रूप में पहचान करते हुए बताया कि मृतक युवक अपने साईन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डी व्ही 8825 से ससुराल ग्राम कंचनपुर गया हुआ था।

शाम को गृह ग्राम सिरकोतगा की ओर लौट रहा था। तभी कुंवरपुर मुख्य नहर मार्ग में छोटी माईनर पास नहर किनारे बने डिवाइडर से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकरा गया।इस हादसे में युवक की जान चली गई। हादसे की मालूमात होते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर पहुंच गये थे। परिवार वालों के सूचना पर पुलिस मकतुल युवक के शव की पोस्टमार्टम 15 नवम्बर दिन शुक्रवार को करा के परिजनों को सौंप दिया है । तथा मर्ग कायम कर मामले की तहकीकात करने जुटी है।