सक्ती, 15 नवम्बर 2024 : जनजातीय गौरव दिवस 2024 के अवसर पर आज आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षा विभाग द्वारा जीवंत प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूलभूत उद्देश्यों के प्रदर्शन के साथ-साथ जनजातीय संस्कृति को शिक्षा के साथ जोड़ने हेतु आदिवासी परंम्परानुरूप भगवान बूढ़ादेव व भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पमाला अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्टाल निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला हरदा की छात्राएं कु. गरिमा, कु. दीक्षा,कु.सुमन और कु. दीप्ति द्वारा पारम्परिक आदिवासी परिधान में सुसज्जित होकर धान की बाली से स्वनिर्मित गुलदस्ता भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा, जिला परियोजना अधिकारी श्री एम डी दुबे,समग्र शिक्षा जिला नोडल श्री डी पी पटेल, श्रीमती उषा टण्डन, स्टाल के प्रभारी पुष्पेंद्र कौशिक शिक्षक एवं अन्य सहयोगी शिक्षक सहित जिला उल्लास कार्यक्रम प्रभारी उपस्थित थे।