रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों खलिहानों में रखे धान खरही में आग लगने का मामला लगातार सामने आ रहा है।
बीते 20 नवम्बर की रात ब्लाक क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम अरगोती में किसान कृष्णा प्रसाद साहू के खलिहान में रखें धान खरही आग लग गई। देखते ही देखते तकरीबन 20 क्विंटल धान ,4 ट्रैक्टर पैरा और 2 पेड़ जलकर खाक हो गये ।सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची हुई थी। किसान ने स्थानीय लोगों की मदद से बोर से पाइप जोड़कर किसी तरह आग काबू पाया और खलिहान से 3 धान खरही को किसी तरह मशक्कत के साथ हटाया गया।
दरअसल कृषक कृष्ण प्रसाद साहू पिता ईश्वर साहू निवासी ग्राम अरगोती अपने खेत से कटाई कर मिसाई हेतु धान को 4 अलग अलग खरही बना कर रखा गया था ।तथा कुछ धान फसल की मिसाई भी कर लिया था। बुधवार की रात लगभग साढ़े 11: बजे खलिहान में रखे धान खरही में अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते आग की चपेट में धान, खरही और रखे पैरा सहित दो पेड़ जलकर राख हो गये। जिससे किसान को हजारों रुपए की क्षति हुई है। किसान के पुत्र अजय साहू ने शंका जाहिर करते हुए बताया कि अदावत वश अज्ञात लोगों द्वारा धान खरही में आग लगाई है। फिलहाल प्रभावित किसान ने 21 नवंबर दिन गुरुवार को पुलिस चौकी पहुंच घटना के संबंध में जानकारी दी है । तथा दोषियों पर कार्रवाही करते हुए क्षतिपूर्ति दिलाये जाने शासन प्रशासन से मांग किया है।