Home छत्तीसगढ़ प्रेम प्रसंग में नाबालिक लड़की ने प्रेमी के घर फांसी लगाकर दी...

प्रेम प्रसंग में नाबालिक लड़की ने प्रेमी के घर फांसी लगाकर दी जान – युवक ने खाया जहर, ईलाज जारी

15
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : नाबालिग लड़की के खुदकुशी करने के मामले का खुलासा कुछ इस तरह से हुईं है। दरअसल लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुकनडांड बरपारा में प्रेम प्रसग के वजह से एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की ने प्रेमी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी युवक ने भी जहर सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जिसका उपचार लखनपुर अस्पताल में जारी है।मिली जानकारी के मुताबिक चुकनडांड बरपारा निवासी युवक तथा कोरबा जिले के रहने वाली नाबालिक लड़की दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। 20 नवम्बर दिन बुधवार को नाबालिक लड़की ने प्रेमी के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रेमी युवक ने जहर सेवन कर लिया। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे घटनाक्रम में तथा कथित 16वर्षीय नाबालिक लड़की ग्राम बेला थाना बालको जिला कोरबा की रहने वाली है।

विगत कई महीनो से वह अपनी मौसी के साथ अंबिकापुर में रहा करती थी। घरेलू विवाद होने पर नाबालिक लड़की अपने प्रेमी आशिष मिंज 19 वर्ष साकिन ग्राम चुकंनडांड बरपारा थाना लखनपुर के घर पहुंची ,जिसके बाद प्रेमी युवक के मां ने लड़की की कम उम्र होने के हवाले से नाबालिक लड़की को उसके घर पहुंचाने के लिए अपने बेटे से कहा और प्रेमी युवक की मां ग्राम लोसगा किसी कार्य वश चली गई।

नासमझ नाबालिक लड़की ने प्रेमी के घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग लड़की के मौत से क्षुब्द होकर प्रेमी युवक ने भी जहर का सेवन कर लिया। इस अप्रत्याशित हादसे की जानकारी परिजनों को होने पर तत्काल उपचार हेतु युवक को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्रेमी युवक का उपचार जारी है। युवक की हालत ठीक बताई जा रही है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही नाबालिक लड़की के परिजन और लखनपुर पुलिस 21 नवंबर दिन गुरुवार की सुबह 11 बजे घटनास्थल ग्राम चुकंनडांड बरपारा पहुंचे। लखनपुर पुलिस मौक़ा मुआयना करते हुए नाबालिक लड़की के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करा परिवार वालों के सुपुर्द करते हुए मामले की तहकीकात करने जुटी है।