Home छत्तीसगढ़ लुंडरा विधायक प्रबोध मिंज ने किये खरीद केंद्र में धान खरीदी का...

लुंडरा विधायक प्रबोध मिंज ने किये खरीद केंद्र में धान खरीदी का शुभारंभ

16
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किये जाने सिलसिला 14 नवम्बर से शुरू हो गया है। इसी क्रम में सहकारी समिति द्वारा बनाये गये धान उपार्जन केंद्र ग्राम लोसगा एवं कुन्नी में 21 नवम्बर दिन गुरुवार को माननीय लुन्डरा विधायक प्रबोध मिंज ने बाकायदा तौल मशीन का पूजन कर शुभारंभ किया । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह ,पूर्वमंडल अध्यक्ष भैया लाल साहू, रवि महंत, कृष्णा राठिया, सरपंच मंगल सिंह प्रवीण यादव, संजय साहू सत्यनारायण यादव, धरम सिंह एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।