Home छत्तीसगढ़ नहीं रहे रामकुमार बारी

नहीं रहे रामकुमार बारी

41
0

सरगुजा लखनपुर  : नगर लखनपुर के प्रतिष्ठित रामकुमार बारी का 80 के उम्र में बीते दिन ईलाज के दौरान अस्पताल मेकाहारा में देहांत हो गया। स्वर्गीय रामकुमार बारी के पार्थिव शरीर का अंत्येष्टि संस्कार चंदनई नदी स्थित मुक्ति धाम में 30 नवम्बर दिन शनिवार को किया गया।स्व0 रामकुमार बारी अपने पीछे दो पुत्र तथा पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं।उनके चाहने वालों ने स्व0 बारी के लिए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से आत्म शांति के लिए प्रार्थना किये है।