नई दिल्ली. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसकी रिलीज को अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने एडवांस बुकिंग में धमाल मचा दिया है. पहले दिन के लिए इस फिल्म के टिकटों की बिक्री धड़ाधड़ हो रही है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज से पहले ही 35 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. अभी तक इसके 7 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है. एडवांस बुकिंग में जिस तरह से टिकटों की बिक्री हो रही है, उससे साफ है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी. देशभर में बुकिंग ट्रेंड्स को देखते हुए यह साफ है कि यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हो सकती है. यह फिल्म 2डी, 3डी, आईमैक्स और 4डीएक्स फॉर्मेट में रिलीज हो रही है.
7 लाख से ज्यादा टिकटों की हुई बिक्री
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने एडवांस बुकिंग में बंपर कमाई कर ली है. अब तक देशभर में फिल्म के सभी भाषाओं और फॉर्मेट्स में 7,74,857 टिकट बिक चुके हैं. तेलुगु 2डी वर्जन में सबसे ज्यादा 3,36,098 टिकटों की बिक्री हुई है. फिल्म का हिंदी 2डी वर्जन भी एडवांस बुकिंग में पीछे नहीं है. 2,87, 801 टिकटों की बिक्री के साथ हिंदी 2डी वर्जन दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा अन्य भाषाओं और फॉर्मेट में भी फिल्म के टिकट धड़ल्ले से बिक रहे हैं.
रिलीज से पहले फिल्म की हुई बंपर कमाई
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने देशभर में एडवांस बुकिंग से 24.86 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, ब्लॉक सीटों के साथ कलेक्शन 36.1 करोड़ हो चुका है. फिल्म की रिलीज में अभी तीन दिन बाकी हैं. ऐसे में एडवांस बुकिंग में फिल्म की कमाई का आंकड़ा देशभर में 50 करोड़ के पार भी जा सकता है.
इस दिन थिएटर्स में रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’
बता दें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फाजिल, राव रमेश, सुनील, अजय घोष, धनंजय और प्रताप भंडारी जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखेंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. यह मूवी 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.