कोंडागाँव : बस्तर सहित पूरे प्रदेश में बिक रहे नकली खाद बीज पर पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने वर्तमान भाजपा सरकार पर आरोप लगाते कहा कि यह किसानों की नहीं उद्योगपतियों की सरकार है भाजपा पूरे देश को उद्योगपतियों के हाथों सपना चाहती है अगर छत्तीसगढ़ में किसानों की सरकार होती तो किसानों के साथ इस प्रकार का अन्याय नहीं होने देती पूर्व मंत्री ने कहा कि खुलेआम इस प्रकार से स्तरहींन खाद बीज का बिकना बगैर संरक्षण के संभव ही नहीं है।
मोहन मरकाम ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि इस प्रकार क बिक रहे नकली खाद बीज पर जनप्रतिनिधि को आगे आकर खुद ही मामला दर्ज करवाना चाहिए ताकि किसानों के साथ धोखाधड़ी होने से रोका जा सके ।ज्ञात हो की जिले में भी नकली खाद- बीज से ठगी के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं जिस पर क्षेत्र के किसान आक्रोशित हो लगातार आंदोलन कर रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं विभागीय लापरवाही के चलते कृषि में उपयोगी सामग्री के काला बाजारियों पर रोक नहीं लग पा रही है।