Home छत्तीसगढ़ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान से मिले शिवरतन...

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान से मिले शिवरतन शर्मा

6
0

भाटापारा : दिल्ली प्रवास पर गए उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से उनके दिल्ली आवास में भेंट के उन्हें जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी..साथ ही केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी शिष्टाचार भेट कर क्रमशः दोनों से विभिन्न जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा की.

शिवरतन शर्मा ने दूरभाष चर्चा में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप डबल इंजन की भाजपा सरकार सभी को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मोदी सरकार में मजबूत शिक्षा व्यवस्था का भी हो रहा है निर्माण. सरकार द्वारा लाये गए नवीन शिक्षा नीति से स्कूल कालेज में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.. केंद्र की मोदी सरकार अपने सारे विजन पर कार्य कर रही है और इस कार्य का सीधा लाभ डबल इंजन की सरकार होने से हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता को प्राप्त हो रहा है..

शिवरतन शर्मा ने नड्डा जी के विषय मे चर्चा में बताया कि जिस तरह नड्डा जी ने कड़ी मेहनत, लगन और पार्टी के प्रति जिम्मेदारियों का हर परिस्थिति में निर्वहन करते हुए राजनीति और व्यक्तिगत जीवन की ऊंचाईयां हासिल की, वो एक मिसाल है। नड्डा जी के नेतृत्व में देश के कोने कोने में भारतीय जनता पार्टी मजबूत हो रही है और पार्टी की सदस्यता लगातार बढ़ी है। उक्त अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद रूपकुमारी चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चन्द्राकर उपस्थित रहे..