भाटापारा :- छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 30 नवंबर एवं 01दिसम्बर को भिलाई नगर स्थित कन्या महाविद्यालय में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही समृद्धि साहू (8 वर्ष ) ने +30 KG कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल कर अपने प्रशिक्षक एवं माता पिता का नाम रौशन किया । समृद्धि साहू ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कराटे प्रशिक्षक ऋषभ चौहान एवं टीम जिसमे चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा के प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान, सचिव नेमीचंद साहू, कोषाध्यक्ष योगेश कुर्रे, सह सचिव हर्ष देवांगन, धनंजय पांडे, महेश राजपूत, गौरव साहू, विपिन साहू, प्रतीक द्विवेदी, पंकज चंदेल, यशवंत साहू, मनीष दास महंत ने आभार जताया । बलौदाबाजार जिला से नेतृत्वकर्ता के रूप में जिलाधिकारी बनकर चैंपियन मार्शल आर्ट एवं जिला कराटे संघ के सचिव ऋषभ सिंह चौहान के अगुवाई में जिला के बच्चो ने प्रतियोगिता में शामिल हुए।