Home छत्तीसगढ़ राजस्व व खाद्य विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई, राईस मिल को...

राजस्व व खाद्य विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई, राईस मिल को किया सील

10
0

सूरजपुर: जिले में राजस्व व खाद्य विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल सूरजपुर जिले के एक राईस मिल को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की गई है, जिसमें राईस मिल से धान उठाव कर बिचौलियों को बेचने की कोशिश को नाकाम किया गया।

बताया जा रहा है कि, मनोरमा राईस मिल से मिनी ट्रक में धान लोड करते समय ट्रक को रंगे हाथ पकड़ा गया। ट्रक में लगभग 1.5 लाख रुपये का धान लोड था। यह धान राईस मिल से उठाकर बिचौलियों और कोचियों के माध्यम से समितियों में खपाने की योजना थी।

मिली जानकारी के अनुसार, राईस मिल से धान उठाव कर उसे फिर से समितियों में खपाने की तैयारी की जा रही थी। इस मामले में राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राईस मिल पर छापा मारा और इस अवैध गतिविधि को नाकाम कर दिया।

ग्राम चन्दरपुर स्थित मनोरमा राईस मिल पर की गई इस कार्यवाही से जिला प्रशासन और संबंधित विभागों ने यह संदेश दिया है कि धान की अवैध उठाव और उसका व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की पहली बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है, जो राईस मिल और बिचौलियों के खिलाफ की गई है।