Home छत्तीसगढ़ रायपुर और बिलासपुर समेत 23 मंडल के डीआरएम का हुआ तबादला, आदेश...

रायपुर और बिलासपुर समेत 23 मंडल के डीआरएम का हुआ तबादला, आदेश जारी

9
0

रायपुर : भारतीय रेलवे में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। रेलवे बोर्ड ने देशभर के 23 मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) का तबादला किया है, जिसमें रायपुर  और बिलासपुर मंडल के प्रबंधकों का भी नाम शामिल है।

जारी आदेश के अनुसार, बिलासपुर मंडल में अब राजमल खोईवाल को नया डीआरएम नियुक्त किया गया है। वे उत्तर पश्चिम रेलवे में NFHAG/IRSSE अधिकारी के रूप में कार्यरत थे और प्रवीण पांडे की जगह लेंगे। वहीं रायपुर मंडल में कोगंती संबसीवा राव को नया डीआरएम बनाया गया है। वे दक्षिण मध्य रेलवे में SAG/IRTS अधिकारी के तौर पर काम कर चुके हैं और संजीव कुमार (IRSEE) का स्थान लेंगे।