खैरागढ़ : मिशन संडे के तहत रियासत के राजा पूर्व सांसद व पूर्व विधायक देवव्रत सिंह की प्रतिमा की सफाई व परिसर को श्रमदान मनराखन देवांगन के अगुवाई में प्रतिनिधिमण्डल ने किया। जहा पर फैले कचरे वा गन्दगी को साफ किया.तथा प्रतिमा मे महीनों से जमे धूल को पानी डालकर साफ सफाई की.देवांगन ने कहा कि स्व देवव्रत सिंह की प्रतिमा शहर के नागरिको व समर्थकों की लम्बी लड़ाई के बाद नगर पालिका ने प्रतिमा स्थापना के एक वर्ष बाद 8 अक्टूबर 2024 को जिले के प्रभारी मंत्री व सांसद के हाथों कराया गया था परंतु तीन माह तक राजा साहब की प्रतिमा का ध्यान नगर पालिका द्वारा नहीं दिया गया. प्रतिमा में फूल जमे हुए थे फूल खराब हो गया था और गले में पूरा जमा हुआ था. नगर पालिका को माला बदलने का समय नहीं है परिसर में कचरे के साथ लगे घास सूखने लगे हैं कोई पानी डालने वाला भी नहीं है नगर पालिका द्वारा प्रतिमा अनावरण में फर्जी तरीके से ₹3 लाख की राशि खर्च दिखाकर चेक काटा गया था. प्रतिनिधि मंडल ने प्रतिमा की सफाई कर फूल माला अर्पित कर स्व देवव्रत सिंह अमर रहे के नारे भी लगे.
देवांगन ने कहा कि नगरपालिका द्वारा शासकीय राशि से शहर में स्व देवव्रत सिंह,डॉ भीमराव अंबेडकर, मीराबाई व कुशल पैलेस के समीप भगवान शिव जी का मूर्ति स्थापना किया गया है जिससे प्रोटोकॉल अनुसार प्रतिमा व प्रतिमा स्थल का नियमित साफ सफाई वह फूल माला प्रतिदिन बदलने का है परंतु नगर पालिका जानबूझकर लापरवाही पूर्वक अनदेखी कर रही है. उन्होंने नगरपालिका से मांग की है कि वह सभी प्रतिमाओं की देखभाल के लिए एक ठोस योजना बनाए।
देवांगन ने नगर सहित महापुरुषों का अपमान बताते हुए नगर पालिका प्रशासन से प्रोटोकॉल का पालन करने की मांग कि है. पालिका मे बैठे भारती जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने नगरपालिका से मांग की है कि वह सभी प्रतिमाओं की देखभाल के लिए एक ठोस योजना बनाए। इस अवसर पर अरुण भारद्वाज, दीपक देवांगन, पुरन सारथी, रतन सिंगी, महेश यादव शेखर दास वैष्णव, रविंद्र सिंह गहरवार, सोनू ढीमर, सुदर्शन ढीमर राहुल लहरें सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.