Home देश हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर फायरिंग, अजमेर दरगाह में...

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर फायरिंग, अजमेर दरगाह में मंदिर होने का किया था दावा

9
0

अजमेर :  अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर फायरिंग किए जाने की खबर सामने आई है. गुप्ता पर फायरिंग आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे की गई. उस समय गुप्ता अजमेर से दिल्ली जा रहे थे. उसी समय रास्ते में गगवाना लाडपुरा पुलिया के पास दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग की है. गनीमत रही की गोली उनको नहीं लगी और वे बच गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने खुद पुलिस के साथ ही मीडिया को फोन कर घटना की जानकारी दी है. गुप्ता पर फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. वह पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाले गुप्ता को पहले भी हत्या की धमकी मिल चुकी है. उसके बाद उन्होंन सुरक्षा की मांग भी की थी.

अजमेर से 12 किलोमीटर दूरी पर हुई वारदात
दरअसल विष्णु गुप्ता शुक्रवार को अजमेर आए थे. वे यहां एक होटल में रुके हुए थे. शुक्रवार दरगाह मामले में कोर्ट में सुनवाई थी. उसी सिलसिले में विष्णु गुप्ता अजमेर आए थे. उसके बाद शनिवार को सुबह वे अपनी कार से दिल्ली के लिए रवाना हुए. उनके साथ एक और व्यक्ति था. गुप्ता ने बताया कि अजमेर से करीब 12 किलोमीटर दूरी पर पहुंचते ही गेगल थाना इलाके में उन पर दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की.

कार की स्पीड तेज करते ही बदमाश फरार हो गए
फायरिंग होते ही उन्होंने अपनी कार की स्पीड तेज कर दी. उसके बाद हमलावर भी मौके से फरार हो गए. वारदात के तत्काल बाद गुप्ता ने पुलिस को इसकी सूचना दी. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही अन्य आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.