Home छत्तीसगढ़ सवा लाख पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक का ग्राम कौही रानीतराई में आयोजन

सवा लाख पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक का ग्राम कौही रानीतराई में आयोजन

15
0

दुर्ग : सवा लाख पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक का ग्राम कौही रानीतराई में   आयोजन होने जा रहा हैं

शिवलिंग निमार्ण के लिए मिट्टी व शुद्ध जल मंदिर प्रांगण मे सुबह 8 बजे से वितरण किया जायेगा |

आयोजन कर्ता श्री कलाराम साहू एवं उनके सुपुत्र तामेश्वर साहू ने बताया कि सभी अपनी आवश्यकता अनुसार मिट्टी प्राप्त करके पार्थिव शिव का निर्माण प्रारम्भ करेंगे |

शिवलिंग निमार्ण के पश्चात् रुद्राभिषेक किया जायेगा |

अभिषेक के बाद शिवलिंग विषर्जन के लिए सोभा यात्रा निकाली जाएगी

मंदिर अध्यक्ष श्री योगेश्वर साहू के बताया कि पूजा सफल होने के बाद भंडारे कि भी व्यवस्था रखी गयी हैं

आप सभी भी इस पूजा मे सम्मिलित हो सकते हैं आप सभी का यह निः शुल्क आयोजन हैं