Home जरा हटके लोगों को बाघ का यूरिन पिला रहा चीन, दावा- दारू के साथ...

लोगों को बाघ का यूरिन पिला रहा चीन, दावा- दारू के साथ लेंगे तो होंगे ये फायदे

9
0

चीन का एक चिड़ियाघर इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. वजह बेहद चौंकाने वाली है. देश के सिचुआन प्रांत में मौजूद यह चिड़ियाघर बाघ का यूरिन बेच रहा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये गठिया समेत कई अन्य बीमारियों का इलाज कर सकता है. यह भी दावा किया गया है कि अगर इसे व्हाइट वाइन के साथ मिलाकर आप पिएंगे, तो फिर यह और भी अधिक असरकारी साबित होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां के लोग एक बोतल बाघ के यूरिन के लिए लगभग 600 रुपये देने के लिए भी तैयार हैं.

सिचुआन प्रांत के यान बिफेंगक्सिया वाइल्डलाइफ चिड़ियाघर का दावा है कि व्हाइट वाइन में बाघ का यूरिन मिलाकर पीने से सेहत पर अच्छा असर पड़ता है. साउथ मॉर्निंग चाइना पोस्ट के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब चिड़ियाघर से लौटे एक शख्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. शख्स के अनुसार, यहां साइबेरियाई बाघों का यूरिन यह बोलकर लोगों को बेचा जा रहा है कि इसके कई फायदे हैं. बाघ के यूरिन की 250ml बोतल की कीमत 50 युआन (यानि लगभग 600 रुपये) है.

दावा- बाघ का यूरिन पीने से होंगे ये फायदे

रिपोर्ट के अनुसार, बोतल पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि इससे गठिया, मोच और मांसपेशियों से जुड़े दर्द में आराम मिलता है. यह भी बताया गया है कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है. लिखा है, यूरिन को व्हाइट वाइन में अदरक के टुकड़े के साथ मिलाकर पीना है. इसके बाद प्रभावित जगहों पर लगाएं.

ऐसे लोग न पिएं बाघ का यूरिन

लोगों को यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर उन्हें किसी तरह की एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें. हालांकि, एक्सपर्ट्स ने इसे भ्रामक बताया है. चीन के एक फार्मासिस्ट ने बताया कि यह मामला न केवल बाघ संरक्षण को नुकसान पहुंचाने का है, बल्कि इससे पारंपरिक चीनी चिकित्सा की बदनामी भी हो रही है.

भ्रामक दावे पर भड़के नेटिजन्स

फार्मासिस्ट ने बताया कि बाघ के यूरिन का इलाज के रूप में इस्तेमाल होने का कोई प्रमाण नहीं है. लेकिन चिड़ियाघर का दावा है कि उसके पास इस बिजनेस का लाइसेंस है. वहीं, सोशल मीडिया पर नेटिजन्स इस बेतुके दावे पर जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने दावा किया कि उसे पिता के लिए यूरिन खरीदी, पर कोई फायदा नहीं हुआ. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, सोचकर ही घिन्न आ रही है.