Home छत्तीसगढ़ MCB जिले के स्कूलों में भारी असमानता, कहीं जरूरत से ज्यादा शिक्षक…...

MCB जिले के स्कूलों में भारी असमानता, कहीं जरूरत से ज्यादा शिक्षक… तो कहीं बेहद कम

9
0

 मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : छत्तीसगढ़ के MCB जिले यानी कि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है. जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. कुछ स्कूलों में जरूरत से ज्यादा शिक्षक हैं, जबकि कई स्कूलों में बेहद कम शिक्षक हैं. जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. दरअसल, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मुताबिक कक्षा 1 से 5 तक 60 बच्चों पर दो शिक्षक होने चाहिए. 61 से 90 बच्चों पर तीन शिक्षक और 91 से 120 बच्चों पर चार शिक्षक का नियम है. लेकिन जिले के चिरमिरी इलाके में हालात पूरी तरह उल्टे हैं.

जिले में स्कूलों के हाल देखिए

बड़ा बाजार चिरमिरी की बात करें तो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 117 छात्रों के लिए 17 शिक्षक हैं. जबकि प्राथमिक स्कूल में 91 छात्रों के लिए सिर्फ 2 शिक्षक हैं. वहीं, गोदरीपारा कन्या विद्यालय की बात की जाए तो 94 छात्रों के लिए 13 शिक्षक हैं. जबकि कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राइमरी में 110 छात्रों के लिए 12 शिक्षक हैं.

मामले में क्या बोले शिक्षा अधिकारी ?

जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि स्कूलों की स्थापना या बंद करने का फैसला राज्य सरकार के स्तर पर होता है. जिला प्रशासन केवल शिक्षकों की इस असमान स्थिति की पहचान कर प्रस्ताव भेज सकता है. उन्होंने कहा कि बीच-बीच में सरकार से पत्र आते हैं जिनके आधार पर कार्रवाई की जाती है.