महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस सांसद को आत्मचिंतन करने और माफी मांगने की भी सलाह दी है। जवाब कांग्रेस नेता की ओर से लगाए गए राज्य विधानसभा के चुनावी नतीजों में धांधली के आरोपों के बाद आया। राहुल ने लोकसभा में आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र चुनाव में जिन निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा ने जीत दर्ज की है, उनमें से अधिकतर में नए मतदाता जोड़े गए थे।
भाजपा ने 132 सीटों के साथ राज्य में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया
नवंबर में हुए चुनावों में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा ने 132 सीटों के साथ राज्य में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जबकि कांग्रेस को केवल 16 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था। फडणवीस ने कहा, ‘आत्मचिंतन करने के बजाय आप बेतुके आरोप लगाकर बदनाम करने के कार्यों में लिप्त हैं। महाराष्ट्र की जनता आपको इसके लिए माफ नहीं करेगी।’
मतदान में हुआ ‘घोटाला’: राउत
इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने नवंबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आखिरी के कुछ घंटे में मतदान में आअचानक हुई वृद्धि का हवाला देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि देवेंद्र फडणवीस सरकार निष्पक्ष तरीके से चुनी हुई सरकार नहीं है। भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ‘महायुति’ ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीट जीतकर चुनाव में शानदार विजय हासिल की थी, जबकि शिवसेना (उबाठा) 20 सीट ही जीत पाई थी।
‘सरकार निष्पक्ष तरीके से नहीं चुनी गई’
राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह सरकार निष्पक्ष तरीके से नहीं चुनी गई। आखिरी के कुछ घंटों में अचानक मतदान में जो बढ़ोतरी हुई है, वह घोटाला है। निर्वाचन आयोग (ईसीआई) इस पर उचित जवाब नहीं दे पा रहा है। राज्य में 76 लाख वोटों की बढ़ोतरी हुई है, यानी 150 सीट पर 20000-25000 वोट या प्रति मतदान केंद्र पर 100-150 वोट बढ़ गए।’