नई दिल्ली : सैमसंग ने अपनी Galaxy S25 Series के नए फोन्स को हाल ही में लॉन्च किया था। इस सीरीज का टॉप मॉडल Galaxy S25 Ultra है। ये सैमसंग का सबसे पावरफुल और सुपर प्रीमियम फोन है, जिसका मुकाबला बाजार में Apple के iPhone 16 Pro Max से रहेगा। बहरहाल हम यहां आपको इस नए फोन का फर्स्ट इंप्रेशन बताने जा रहे हैं। भारत में Samsung Galaxy S25 Ultra की शुरुआती कीमत बेस 256GB वेरिएंट के लिए 1,29,999 रुपये रखी गई है।
डिजाइन एंड बिल्ड क्वालिटी
सैमसंग ने अपने इस फोन में Ultra मॉडल्स में दिए जा रहे बॉक्सी डिजाइन प्रोफाइल को जारी रखा है। हालांकि, S25 Ultra में कर्व जरूर दिए गए हैं। यानी शार्प एज की जगह कर्वी एज हैं। बाकी बैक पैनल में कैमरा का स्ट्रक्चर और बाकी डिजाइन एलिमेंट सेम रखा गया है। यानी डिजाइन में किए गए थोड़े बहुत बदलाव के बाद भी पॉकेट से फोन निकलते ही कोई भी समझ जाएगा कि ये Ultra वेरिएंट है। यहां फोन का फ्रेम स्ट्रॉन्ग टाइटेनियम का है। ऐसे में ये काफी प्रीमियम जरूर लगता है। खास बात ये है कि अपनी प्रीमियम फील को बनाए रखते हुए भी ये फोन काफी हल्का है और ये स्लिम भी है। जबकि यहां फोन की बैटरी भी काफी कम नहीं की गई है। यहां अभी भी 5000mAh की बैटरी ग्राहकों को मिलेगी।
परफॉर्मेंस, कैमरा और बाकी फीचर्स
ओवरऑल इस फोन को पुराने मॉडल यानी Galaxy S24 Ultra की तुलना में देखें तो इसमें बहुत ज्यादा इंक्रीमेंट नहीं किया गया है। जैसा कि हमने ऊपर डिजाइन के मामले में आपको बताया। इस फोन के कैमरा का आउट भी पहली नजर में लगभग पुराने S24 Ultra जैसा ही है। हालांकि, यहां अपडेट के तौर पर 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।
एक बड़ा बदलाव आपको यहां परफॉर्मेंस के तौर पर इंप्रूवमेंट जरूर देखने को मिलेगा। क्योंकि, इस फोन में लेटेस्ट एंड कस्टम Snapdragon 8 Elite for Galaxy प्रोसेसर दिया गया है। जोकि Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का ही एक कस्टमाइज्ड वर्जन है। हालांकि, परफॉर्मेंस का एक्चुअल रिव्यू आपको डिटेल्ड रिव्यू के दौरान ही दिया जा सकेगा। लेकिन, एक बात यहां ये भी बता देनी जरूरी है कि OnePlus 13 जैसे फोन 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आते हैं और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर ही ऑफर करते हैं। हालांकि, ये कस्टमाइज्ड वर्जन नहीं है।
नया सॉफ्टवेयर
एक और अपग्रेडेड फीचर नए फोन में मिलेगा वो है Android 15-बेस्ड One UI 7, जिसे Galaxy S25 Series के साथ लॉन्च किया गया है। इस नए कस्टम OS के साथ यूजर्स को कई नए AI फीचर्स को देखने को मिलेंगे। फोन खरीदने वाले ग्राहकों को शुरुआत में सैमसंग Galaxy AI Suite कुछ महीनों के लिए फ्री मिलेगा। बाद में इसके लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे। एक बात ये भी है कि कुछ समय बाद Galaxy S24 Ultra को भी इस OS का अपडेट मिल ही जाएगा।
बॉटम लाइन
कुल मिलाकर बात की जाए तो पहली नजर में हमनें ये पाया कि फोन का डिजाइन थोड़ा नया है, अल्ट्रा-वाइड कैमरा अपडेटेड है, प्रोसेसर इंप्रूव्ड है और नया सॉफ्टवेयर वर्जन फोन को दिया गया है। ऐसे में अगर आप Galaxy S24 Ultra यूजर हैं तो शायद आपको इस नए फोन में अपग्रेड करने की जरूरत न महसूस हो। लेकिन, Ultra सीरीज में अपने आप में एक कमाल का एक्सपीरिएंस ऑफर करता है। तो नए यूजर के लिए ये काफी वेलकमिंग फोन होगा। इस फोन के बारे में बाकी बातें डिटेल्ड रिव्यू में की जाएगी।