Home छत्तीसगढ़ DPI ने 2613 डीएड अभ्यर्थियों की चयन सूची की जारी..

DPI ने 2613 डीएड अभ्यर्थियों की चयन सूची की जारी..

8
0

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बीएड धारक 2855 सहायक शिक्षकों को नौकरी से हटा दिया था।

जिसके बाद अब इनकी जगह 2613 डीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की प्राविधिक चयन सूची लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी कर दी गई है।

अभ्यर्थी स्कूल शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर लॉगिन कर यह सूची देख सकते हैं।