Home खेल वेंकटेश अय्यर ने टी20 मैच में ठोका दोहरा शतक, 26 छक्के मारे,...

वेंकटेश अय्यर ने टी20 मैच में ठोका दोहरा शतक, 26 छक्के मारे, अकेले ही बना दिए इतने रन

13
0

वेंकटेश अय्यर को आमतौर पर आपने आईपीएल में छक्के-चौकों की बरसात करते देखा होगा और एक बार फिर इस खिलाड़ी ने वैसी ही कमाल कर दिखाया है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंदौर में खेले गए एक टी20 मैच में दोहरा शतक लगा दिया. वेंकटेश अय्यर के बल्ले से 61 गेंदों में 225 रनों की नाबाद पारी निकली. बड़ी बात ये है कि वेंकटेश अय्यर ने अपनी इस पारी में 26 छक्के लगाए. मतलब इस खिलाड़ी ने सिर्फ छक्कों से ही 156 रन बना डाले. वेंकटेश अय्यर ने ये पारी इंदौर के लोकल ए ग्रेड क्रिकेट क्लब टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में MYCC बनाम स्वामी विवेकानंद क्रिकेट अकादमी के मुकाबले में खेली.

वेंकटेश अय्यर करते हैं तूफानी बैटिंग

वेंकटेश अय्यर अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल में भी वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. इसके अलावा वो मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मोटी रकम पर खरीदा था. वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 ऑक्शन में 23.75 करोड़ की रकम मिली है.

वेंकटेश अय्यर वाइट बॉल से नहीं थे फॉर्म में

वेंकटेश अय्यर ने 23 जनवरी को आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खेला था जिसमें उन्होंने केरल के खिलाफ 42 और नाबाद 80 रनों की पारी खेली थी. लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले से बड़े रन नहीं निकले थे. उस टूर्नामेंट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 18 रन था. लिहाजा प्रैक्टिस के लिहाज से वो इस मैच में उतरे और इस खिलाड़ी ने कमाल कर दिखाया.

वेंकटेश अय्यर की बात करें तो ये खिलाड़ी लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर है. 21 जनवरी 2022 को वो आखिरी वनडे मैच खेले थे. वहीं 27 फरवरी, 2022 को वो आखिरी टी20 मैच खेले, इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. वो दिन है और आज का दिन है उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है. वेंकटेश अय्यर अब आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं. मार्च के अंत में आईपीएल का आगाज होगा और वहां वेंकटेश को केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा.