बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आबकारी विभाग ने बिल्हा, तखतपुर और सीपत क्षेत्र में शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान ग्राम डडहा, उमरिया, सागर और टेकर में कुल 5 छापे मारे गए, जिसमें 92.92 लीटर अवैध शराब, 85 लीटर महुआ शराब, 7.92 लीटर देशी मदिरा और 460 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया।
92 लीटर अवैध शराब जब्त
आरोपियों में निखिल लोनिया, दीपक साहू, लक्ष्य राम और जवाहरलाल शामिल हैं। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, आबकारी उपनिरीक्षक छवि पटेल, ऐश्वर्या मिंज, रमेश दुबे, भूपेंद्र जामड़े सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल शामिल रहा।
55 लीटर अवैध शराब के साथ 3 गिरफ्तार
तखतपुर क्षेत्र में पेट्रोलिंग टीम को पता चला कि एक युवक ग्राम बीजा जोगीसागर तालाब के पास अवैध शराब बिक्री करने रखा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी योगेश ऊर्फ लालू अनुरागी सूर्यवंशी 27 वर्ष निवासी बीजा तखतपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्ज से 47 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया।
रतनपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सेवर में अवैध रूप से शाब बेची जा रही है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी रामलाल साहू 39 वर्ष के कब्जे से 8.1 लीटर शराब जब्त कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।