Home छत्तीसगढ़ बजट सत्र के पहले दिन ही बरपेगा हंगामा! लखमा के अरेस्ट से...

बजट सत्र के पहले दिन ही बरपेगा हंगामा! लखमा के अरेस्ट से लेकर चुनाव में सरकार मशीनरी का इस्तेमाल रहेगा मुद्दा

9
0

 रायपुर: प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस, कल से शुरू होने वाले बजट सत्र में साय सरकार को कानून व्यवस्था, महतारी वंदन योजना, कवासी लखमा की गिरफ्तारी, चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग सहित विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। कांग्रेस इस संबंध में पुख्ता दस्तावेजों के साथ सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है। इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बंगले में आयोजित की जाएगी।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मंत्री विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस दौरान प्रत्येक विधायक को अलग-अलग मुद्दे उठाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कांग्रेस विधायकों को कानून व्यवस्था, महतारी वंदन योजना में अनियमितताएं, लखमा की गिरफ्तारी, जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतें, सरकारी नियुक्तियों में गड़बड़ी और चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग के मुद्दों पर दस्तावेजी सबूतों के साथ सदन में सरकार को घेरने की योजना सौंपी जाएगी।

विपक्ष के आरोपों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहेगा। अब देखना यह होगा कि सरकार विपक्ष के इन आरोपों का किस तरह से जवाब देती है और सदन में अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखती है।