Home छत्तीसगढ़ बजट को लेकर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने दिया बड़ा बयान

बजट को लेकर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने दिया बड़ा बयान

10
0

रायपुर :  पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने निरंतर प्रगति की है। हमारे बजट का आकार लगातार बढ़ रहा है, और इस साल भी यह पिछले वर्ष की तुलना में बड़ा होगा। राज्य की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है, जिससे विकास के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।

कल का बजट पिछले साल के बजट का अगला कदम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की तर्ज पर हमारा भी लक्ष्य है कि 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करें। यह बजट हमें उस दिशा में आगे ले जाने वाला साबित होगा। “सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार पिछले सवा साल से छत्तीसगढ़ की जनता के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रही है।

कल का बजट हमारी सरकार का दूसरा बजट होगा और पूरी तरह से छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए समर्पित होगा। यह पिछले बजट का ही विस्तार होगा।”