नई दिल्ली : Apple ने कुछ दिनों पहले iPhone 16e को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का इस साल का पहला बड़ा लॉन्च है। उम्मीद थी कि कंपनी का अफोर्डेबल मॉडल iPhone SE 4 लॉन्च होगा। लेकिन, कंपनी ने इसे नए नाम के साथ लॉन्च किया है। इस फोन को 60,000 रुपये की कीमत में लाया गया है। क्या इस कीमत में एपल के इस मॉडल को खरीदना बढ़िया डील है या नहीं। जानते हैं iPhone 16e के फर्स्ट इंप्रेशन में।
A18 चिप और Apple Intelligence का सपोर्ट
लेटेस्ट iPhone 16e को कंपनी ने मौजूदा iPhone 16 सीरीज के मैंबर के तौर पर पेश किया है। इसमें A18 चिपसेट दिया गया है, जो Apple Intelligence सपोर्ट करता है। एपल का यह अफोर्डेबल आईफोन मॉडल iOS 18.4 पर चलता है। कंपनी का कहना है कि इसे खासतौर पर भारतीय यूजर्स और लोकल यूआई ऑप्टिमाइजेशन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। आईफोन के अफोर्डेबल मॉडल के लिए यह अच्छी शुरुआत कही जा सकती है, लेकिन इसमें कई कमियां भी हैं।
डिस्प्ले और डिजाइन: 60Hz ने किया निराश
अब बात करते हैं इसके डिजाइन की, मोटे बेजल के साथ यह थोड़ा पुराना तो लगता है। आजकल पतले बेजल वाले डिजाइन ज्यादा पसंद किए जाते हैं। लेकिन, अच्छी बात यह है कि iPhone 16e का वजन हल्का है और इसकी बिल्ड क्वालिटी शानदार है। इसका बैक पैनल सिरेमिक शील्ड फ्रंट और ग्लास बैक के साथ आता है, जो मजबूत और प्रीमियम फील देता है।
कैमरा: डुअल कैमरा सेटअप की कमी
iPhones अपनी शानदार कैमरा क्वालिटी के लिए पॉपुलर हैं। iPhone 16e में सिर्फ सिंगल कैमरा सेंसर मिलता है। इसमें 48MP का फ्यूजन कैमरा दिया गया है, जो 2x टेलीफोटो जूम सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। 60 हजार की कीमत में इस फोन में एक और कैमरा – अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जा सकता है।
iPhone 14 जैसा डिजाइनiPhone 16e में कंपनी ने नॉच डिस्प्ले दी है। यानी इसमें iPhone 16 और 15 सीरीज की तरह डायनामिक आइलैंड नहीं मिलता है। एपल ने iPhone 14 Pro और Pro Max को भी डायनामिक आइलैंड के साथ लॉन्च किया था। एपल का यह पुराना डिजाइन iPhone 16e में दिया जाना थोड़ा निराशाजनक तो है।
Apple C1 मॉडेम
Apple ने पहली बार इस फोन में अपना इन-हाउस C1 मॉडेम का यूज किया है। इससे कंपनी की Qualcomm पर निर्भरता कम हो गई है। Apple ने यह भी दावा किया है यह मॉडेम आईफोन की बैटरी लाइफ को और भी बेहतर बनाएगा।
वर्डिक्ट
iPhone 16e का बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसे 59,990 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। बेस वेरिएंट के साथ दिक्कत यह है कि इसकी स्टोरेज का ज्यादातर हिस्सा Apple Intelligence ही घेर लेता है। ऐसे में कई यूजर्स के लिए 61,499 रुपये की कीमत में अमेजन से iPhone 15 खरीदना बेहतर विकल्प हो सकता है, जिसमें डायनमिक आइलैंड, दो कैमरा सेंसर मिलते हैं।
हमारा मानना है कि iPhone 16e को 50,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जाना चाहिए था। आईफोन के इस मॉडल में कई जरूरी फीचर्स मिस हैं। एपल के लेटेस्ट iPhone 16e का रिव्यू जल्द लेकर आएंगे।