टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाई. टीम इंडिया के जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 98 गेंदों में 84 रन बनाए. टीम इंडिया ने आईसीसी के नॉकआउट मैच में 14 साल बाद हराया. टीम इंडिया को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया पर जीत 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने ये लक्ष्य 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73, एलेक्स कैरी ने 61 और ट्रेविस हेड ने 39 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने धाकड़ बल्लेबाजी की. कोहली को 84 रन के पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. मोहम्मद शमी भी इस मैच में लय में नजर आए. शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए.
टीम इंडिया को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया पर जीत 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी. यह मैच गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे. जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट से 47.5 ओवर में ही जीत लिया था. प्लेयर ऑफ द मैच युवराज सिंह को मिला था.