जांजगीर-चाम्पा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या की घटनाएं सामने आई हैं। एक घटना में PHE विभाग में संविदा पर कार्यरत एक इंजीनियर ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि दूसरी घटना में एक महिला ने जहर सेवन कर अपनी जान दे दी।
दोनों मामलों की पुलिस जांच कर रही है।
पहली घटना: इंजीनियर ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
जांजगीर के नहरिया बाबा मंदिर के पास PHE इंजीनियर शुभम राठौर ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। शुभम राठौर कोरबा जिले में PHE विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस खुदकुशी के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें आत्महत्या के कारणों का उल्लेख किया गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक सुसाइड नोट की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
दूसरी घटना: महिला ने जहर सेवन कर की आत्महत्या
दूसरी घटना बरबसपुर गांव की है, जहां दुर्गा पटेल नामक महिला ने जहर सेवन कर अपनी जान दे दी। परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में नवागढ़ अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला के परिजनों को शव सौंप दिया गया है। आत्महत्या की असल वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।