रायगढ़ : सोमवार सुबह मेडिकल कॉलेज रोड पर दो कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं एक महिला को मामूली चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह हादसा चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मेडिककल कॉलेज रोड में एमसीएच अस्पताल के आगे दो कार सडक़ किनारे अनियंत्रित हो कर पलट गई थी। घटना की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची थी परंंतु कार में कोई नहीं था।
वहीं देर शाम यह बात सामने आई कि दोनों ही कार रायगढ़ से झारसुगुड़ा की ओर जा रही थी। सामने से एक बाइक सवार तेज रफ्तार से गुजरा।उसको बचाने के फेर में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं उसके पीछे आ रही दूसरी कार भी अचानक ब्रेक मारने के कारण अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे पलट गई। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पीछे वाली कार मेें बैठी एक महिला को मामूली चोटें आई थी। जिसे वे स्वयं अस्पताल ले गये थे। मरहम पट्टी के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी।