दतिया : कलेक्टर संदीप माकिन ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने लापरवाह नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है. 6 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों और 18 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
दरअसल, नायब तहसीलदार मनोज दिवाकर ने किसान हितग्राहियों की फार्मर आईडी बनाने के कार्य में लापरवाही की थी. जब इसकी जानकारी कलेक्टर संदीप माकिन को मिली तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से उन्हें सस्पेंड कर दिया. साथ ही 6 तहसीलदार, 18 पटवारी और अन्य नायब तहसीलदारों बताओ नोटिस जारी किया है. कलेक्टर के इस कार्रवाई के बाद अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.