Itel Unicorn Max की कीमत 1,999 रुपये है, जिसकी पुष्टि कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में की। ये स्मार्ट वियरेबल एल्युमिनियम सिल्वर, कॉपर गोल्ड और मेटोराइट फिनिश में उपलब्ध है। इसे भारत में 22 मार्च से खरीदा जा सकेगा। ये एक्सक्लूसिवली Amazon पर उपलब्ध होगा।
Itel Unicorn Max के फीचर्स
Itel Unicorn Max में 1.43-इंच का राउंड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स ब्राइटनेस लेवल, 466 x 466 पिक्सल रेजॉल्यूशन और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट है। ये स्मार्टवॉच एक अनस्पेसिफाइड डुअल-कोर चिपसेट से पावर्ड है।कंपनी के मुताबिक, Unicorn Max स्मार्टवॉच में स्टेनलेस स्टील मेटल फ्रेम के साथ-साथ सैफायर क्रिस्टल ग्लास पैनल है। इसमें तीन फिजिकल, फंक्शनल बटन्स हैं, जिसमें एक डायनामिक क्राउन और एक डेडिकेटेड स्पोर्ट्स मोड बटन शामिल है। ये स्मार्ट वियरेबल ब्लूटूथ कॉलिंग, 200 से ज्यादा वॉच फेस और 100 से ज्यादा प्रीसेट स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करता है। ये यूजर्स को क्विक मैसेज फीचर से रिप्लाई करने, पेयर किए गए हैंडसेट को ढूंढने और उस पर रिमोटली इमेज कैप्चर करने की सुविधा भी देता है।
Itel Unicorn Max में एक कॉम्प्रेहेंसिव हेल्थ सूट भी है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर के साथ-साथ स्लीप और ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग शामिल है। Amazon माइक्रोसाइट के मुताबिक, ये वॉच ब्रीदिंग एक्सरसाइज गाइड को सपोर्ट करती है। साथ ही, ये यूजर्स को सेडेंटरी रिमाइंडर्स भी देती है। ये वियरेबल iPulse ऐप के साथ कम्पैटिबल है।
itel ला रहा 5G फोन