Home देश कुणाल कामरा केस में क्यों फंसे राहुल गांधी? शिवसेना नेता ने दर्ज...

कुणाल कामरा केस में क्यों फंसे राहुल गांधी? शिवसेना नेता ने दर्ज करवाया FIR, खुलासे के बाद कांग्रेस भी रह गई दंग

16
0
 शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के विधायक मुरजी पटेल ने मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एमआईडीसी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
यह मामला कुणाल द्वारा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित टिप्पणी के मामले में दर्ज किया गया है। शिवसेना कुणाल कामरा की टिप्पणी को एकनाथ शिंदे का अपमान बता रही है। मुरजी पटेल ने कहा कि हमने अपने नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हमने उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।शिवसैनिकों ने होटल में की तोड़फोड़

इस बीच गुस्साए शिवसैनिकों ने उस होटल में तोड़फोड़ की, जहां कुणाल कामरा का शो आयोजित किया गया था। दूसरी ओर शिवसेना नेता राहुल के कनल ने भी खार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कुणाल कामरा के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना उद्धव ठाकरे नेता संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है?क्या है पूरा मामला?

अपने तीखे और बेबाक हास्य के लिए मशहूर कुणाल कामरा ने एक स्टैंड-अप शो में एकनाथ शिंदे पर कुछ चुटकुले सुनाए थे। ये चुटकुले शिंदे के राजनीतिक सफर और उनके हालिया फैसलों पर आधारित थे। कुणाल का अंदाज हमेशा की तरह बेबाक था, लेकिन इस बार उनकी बातें मुरजी पटेल और उनके समर्थकों को रास नहीं आईं। शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। एकनाथ शिंदे के वफादार समर्थक मुरजी पटेल ने इसे अपने नेता का अपमान माना। अगली सुबह वे अपने कुछ दोस्तों के साथ MIDC थाने पहुंचे। वहां उन्होंने कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।मुरजी पटेल ने पुलिस से क्या कहा?

मुरजी ने पुलिस से कहा कि यह महज कॉमेडियन का मजाक नहीं है, बल्कि हमारे नेता की छवि खराब करने की कोशिश है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस ने उनकी शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू करने का आश्वासन दिया। उधर, कुणाल कामरा अपने घर बैठे ही यह खबर सुनकर चौंक गए। वे पहले भी इस तरह के विवादों का सामना कर चुके हैं, लेकिन हर बार वे अपने हास्य को अभिव्यक्ति की आजादी का हिस्सा बताते थे।कुणाल कामरा ने क्या कहा?

कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, मैंने अपने शो में बस कुछ चुटकुले सुनाए। अगर यह अपराध है तो महाराष्ट्र में अब हंसी-मजाक करना गैरकानूनी हो गया है। सोशल मीडिया पर उनके समर्थक उनका समर्थन करने लगे, जबकि शिंदे गुट के लोग इसे उनकी बदतमीजी बता रहे थे। दिन बीतने के साथ मामला और गंभीर होने लगा। न्यूज चैनलों पर बहस शुरू हो गई। कुछ लोग कुणाल के पक्ष में थे, जो मानते थे कि हास्य को हल्के में लेना चाहिए। वहीं कुछ लोग शिंदे के समर्थन में थे, जो इसे इज्जत का सवाल बना रहे थे।