Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के सुकमा में 16 नक्सलियों का एनकाउंटर

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 16 नक्सलियों का एनकाउंटर

12
0

सुकमा : छत्तीसगढ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर शनिवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें 16 नक्सली मारे गए हैं। DRG और CRPF के 500-600 जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। मामला केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली का है।इंसास, SLR जैसे ऑटोमैटिक वेपंस भी बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर्स के भी हैं। अभी मुठभेड़ चल रही है।

DIG ने बताया कि वहीं 2 जवान भी जख्मी हुए हैं, जो खतरे से बाहर हैं। ऑपरेशन खत्म होगा, तब सर्चिंग की जाएगी, इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि नक्सलियों को और कितना नुकसान हुआ है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

इससे पहले 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया था। बस्तर रेंज में जवानों ने 2025 में मुठभेड़ में 100 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है। इसमें सिर्फ मार्च में ही 49 नक्सली मारे गए हैं।

शाह का दावा- 2026 तक खत्म कर देंगे नक्सलवाद

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त 2024 और दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर आए थे। वे यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंच से नक्सलियों को चेताते हुए कहा था कि हथियार डाल दें। हिंसा करोगे तो हमारे जवान निपटेंगे।

वहीं उन्होंने एक डेडलाइन भी जारी की थी कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। शाह की इस डेडलाइन जारी करने के बाद से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं।