फैंस लंबे समय से आश्रम सीजन 3 के दूसरे भाग का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार इसका प्रीमियर 26 फरवरी 2025 को हुआ. आश्रम वेब सीरीज ने अपनी रोमांचक कहानी और दमदार किरदारों के कारण दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है. इस सीजन में भी पावर, राजनीति और धर्म के बीच की साजिशें देखने को मिलती हैं. इस वेब सीरीज में बॉबी देओल ने बाबा निराला की भूमिका निभाई और अदिति पोहनकर ने पम्मी पहलवान का किरदार निभाया. भोपा स्वामी के किरदार में चंदन रॉय सान्याल नजर आए. इस बीच एक इंटरव्यू में अदिति ने सीरीज में बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन कैसे शूट हुआ, इसपर बात की.
अदिति पोहनकर ने बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन की शूटिंग करने पर कही ये बात
बॉलीवुड बबल संग एक इंटरव्यू में अदिति पोहनकर ने आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में बॉबी देओल संग इंटीमेट सीन की शूटिंग को लेकर कहा कि बॉबी सर के साथ शूटिंग अपने आप में एक चुनौती थी. मैं बार-बार कह रही थी, बॉबी सर, सब ठीक है, सब ठीक है. उन्होंने कहा, तू इतनी रिलैक्स्ड है यार, पम्मी. वह मुझे पम्मी बुलाते हैं. फिर दोबारा बोले, तू बहुत चिल्ड आउट है.
अदिति पोहनकर ने कहा- मैं उन्हें देखती…
आगे अदिति पोहनकर ने कहा ”चंदन रॉय सान्याल के साथ अनुभव थोड़ा अलग था. वह अक्सर कहते, सीन पता है? क्या करें? कुछ नया ट्राई करते हैं यार. चल, ऐसा करते हैं. और फिर हम कुछ अनोखा करने की कोशिश करते, जैसे फूल फेंकना या कोई और इम्प्रोवाइजेशन. मैं उन्हें देखती और हम दोनों अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाते. बॉबी सर के साथ मैंने भी कुछ नया करने की कोशिश की, लेकिन मैं उन्हें चौंका नहीं पाई. लेकिन चंदन के साथ, हम एक-दूसरे को सरप्राइज़ कर सकते हैं और यही चीज शूटिंग को मजेदार बनाती है.” प्रकाश झा की ओर से निर्देशित ‘आश्रम’ के तीनों सीजन दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुए है.