लोकसभा में आज वक्फ बोर्ड बिल पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कुछ ऐसा कह दिया कि गृह मंत्री अमित शाह ने खड़े होकर उन्हें 25 साल का आशीर्वाद दे दिया।
दरअसल, चर्चा के दौरान अखिलेश ने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली यह भाजपा अपना अध्यक्ष नहीं चुन पा रही है। इसके बाद विपक्ष की ओर से शर्म-शर्म के नारे लगने लगे। तभी अमित शाह ने अखिलेश के भाषण को बीच में ही रोक दिया।
ऐसा क्या बोल अखिलेश?
वक्फ बोर्ड बिल पर चर्चा के दौरान अखिलेश ने भाजपा में अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यह बिल लाया जा रहा है, भाजपा में होड़ चल रही है कि कौन बड़ा बुरा हिंदू है। मैं ऐसा ऐसे नहीं कह रहा हूं। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली पार्टी अध्यक्ष जी, अभी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई। भाजपा क्या है?
जानिए अमित शाह का जवाब
जब अखिलेश ने हल्के-फुल्के अंदाज में भाजपा पर कटाक्ष किया तो भाजपा की तरफ से खुद गृह मंत्री अमित शाह ने कमान संभाली। उन्होंने अखिलेश के भाषण को बीच में ही रोकते हुए कहा कि अखिलेश जी ने हंसते हुए कहा, इसलिए मैं भी हंसते हुए जवाब दूंगा। उन्होंने कहा कि उनके सामने जितनी भी पार्टियां हैं, उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष 5 में से ही चुनना है। उसे एक ही परिवार से चुनना है।
माननीय अध्यक्ष जी, अगर आपको 12-13 करोड़ सदस्यों में से किसी प्रक्रिया से चुनना है, तो इसमें समय लगता है। आपके मामले में इसमें बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा। मैं आपको बताता हूं कि आप 25 साल के लिए अध्यक्ष बन जाते हैं। मैं इसे बदल नहीं सकता।
25 साल का आशीर्वाद दिया
जब अमित शाह ने उन्हें 25 साल का आशीर्वाद दिया, तो अखिलेश जोर-जोर से हंसने लगे। उनके बगल में बैठे अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद मेज थपथपाकर शाह की बातों का स्वागत करते नजर आए।