वाराणसी. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 5 दिन के वाराणसी दौरे पर हैं. जहां मोहन भागवत लाजपत नगर पार्क में लगने वाले प्रताप शाखा में पहुंचे. इस दौरान उनसे मुसलमानों के शाखा में आने को लेकर सवाल किया गया.जिस पर मोहन भागवत का चौंकाने वाला बयान सामने आय़ा है. जिसकी अब खूब चर्चा की जा रही है.
मोहन भागवत ने मुसलमानों के शाखा आने को लेकर हर जाति और संप्रदाय के लोग संघ की शाखा में आ सकते हैं. केवल औरंगजेब के वंशजों को छोड़कर. राष्ट्रीय हित में राष्ट्र को सर्वोच्च मानते हुए जो भी संघ की शाखा में आना चाहे उसका स्वागत है.
आगे मोहम भागवत ने कहा, शाखा आने की केवल एक ही शर्त है और वो ये है कि हर व्यक्ति को भारत माता की जय का नारा बोलने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए. इसके अलाना भगवा झंडा के प्रति सम्मान होना चाहिए.