Home देश ‘जय श्री राम’, गूंज उठा जम्मू-कश्मीर का सदन, वक्फ बिल को लेकर...

‘जय श्री राम’, गूंज उठा जम्मू-कश्मीर का सदन, वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम नेताओं ने किया विरोध

9
0
वक्फ बिल को लेकर पूरे देश में ही घमसान मचा हुआ है। वहीँ अब जम्मू कश्मीर में भी अब वक्फ बिल को लेकर अच्छा खासा बवाल हो गया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया जब वक्फ अधिनियम पर नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्ताव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों के बीच नोकझोंक हो गई।इस दौरान भारी नारेबाजी के चलते विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है।

सदन में मचा हंगामा

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायकों ने वक्फ अधिनियम पर चर्चा की मांग की। भाजपा विधायक प्रश्नकाल की प्रतियां लेकर सदन में खड़े थे। इसी दौरान दोनों पक्षों के विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। मामला तब शुरू हुआ जब नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक विधायक ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव में हाल ही में संसद में पारित वक्फ अधिनियम में केंद्र सरकार द्वारा किए गए बदलावों को वापस लेने की मांग की गई।BJP विधायकों ने ऐसे दिया जवाब

वहीँ दूसरी तरफ, भाजपा विधायकों ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया। उनका कहना था कि वक्फ अधिनियम में संशोधन पारदर्शिता बढ़ाने और वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए किया गया है। भाजपा विधायक दल के नेता ने सदन में कहा, “यह प्रस्ताव राजनीति से प्रेरित है और इसका एकमात्र उद्देश्य लोगों को भड़काना है। केंद्र सरकार का यह कदम भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है। भाजपा सदस्यों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर धार्मिक भावनाओं को भुनाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया।जमकर मचा बवाल

बहस शुरू होते ही दोनों पक्षों के विधायक अपनी सीटों से उठकर नारेबाजी करने लगे। एनसी विधायकों ने “वक्फ कानून वापस लो” के नारे लगाए, जबकि भाजपा विधायकों ने “जय श्री राम” और “भारत माता की जय” के नारे लगाकर जवाब दिया। कुछ विधायकों ने एक-दूसरे के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणियां भी कीं, जिससे माहौल और गरमा गया। विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार शांति की अपील की, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख उन्होंने पहले 15 मिनट के लिए और फिर पूरे दिन के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।