Home धर्म - ज्योतिष हनुमान जी को आज लगाएं इन चीजों का भोग, सभी मुरादें होंगी...

हनुमान जी को आज लगाएं इन चीजों का भोग, सभी मुरादें होंगी पूरी

12
0

भगवान हनुमान जी के भक्त चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बहुत ही उत्साह के साथ मनाते हैं। इस शुभ तिथि पर भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना और व्रत किया जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का त्योहार मनाया जा रहा है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, बजरंगबली की उपासना करने से साधक को सभी संकट और दुख से छुटकारा मिलता है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी को भोग लगाने से प्रभु प्रसन्न होते हैं और साथ ही भक्त की सभी मुरादें पूरी करते हैं। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि हनुमान जी को किन चीजों का भोग लगाना चाहिए?

हनुमान जन्मोत्सव के भोग
संकट होंगे दूर
हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुबह स्नान करने के बाद बजरंगबली की विशेष पूजा-अर्चना करें। इस दौरान प्रभु को बूंदी का भोग लगाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाने से जीवन के संकटों से छुटकारा मिलता है और शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है।

हनुमान जी की बरसेगी कृपा

बजरंगबली को इमरती भी अधिक प्रिय है। ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव की पूजा थाली में इमरती भी शामिल कर सकते हैं। इससे साधक की पूजा सफल होगी और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होगी।

शुभ फल की होगी प्राप्ति

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान जी को पान का बीड़ा का भी भोग जरूर लगाएं। साथ ही प्रभु से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। ऐसी मान्यता है कि पान का बीड़ा का भोग लगाने से भक्त को दुश्मन से छुटकारा मिलता है और शुभ फल की प्राप्ति होती है।

बजरंगबली करेंगे रक्षा

हनुमान जी को नारियल का भोग लगाना उत्तम माना जाता है। मान्यता के अनुसार, नारियल अर्पित करने से प्रभु रक्षक बनकर आते हैं और भक्त की रक्षा करते हैं।

आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। साथ ही भोग मंत्र का जप करें। इससे भक्त को आर्थिक लाभ प्राप्त होता है।