Home छत्तीसगढ़ सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सल मुठभेड़ जारी, जवानों ने 2 माओवादियों को किया...

सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सल मुठभेड़ जारी, जवानों ने 2 माओवादियों को किया ढेर, महिला नक्सली का शव बरामद…

10
0

सुकमा-बीजापुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर के सरहदी क्षेत्र में आज सुबह 7 बजे से पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी है. सुरक्षा बल के जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें से एक महिला नक्सली है, जिसके शव के साथ ही जवानों ने मौके से 1 INSAS Rifle, गोला बारूद समेत अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की हैं.

बता दें, 9 बजे से लगातार बीजापुर के DRG और नक्सलियों के बीच फायरिंग चल रही है. सुरक्षा बल के जवान लगातरा क्षेत्र में सर्चिंग कर माओवादियों को मुंह-तोड़ जवाब दे रहे हैं. बैक-अप के लिए एक टीम भी रवाना हो चुकी है. ऐसे में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है.