Home छत्तीसगढ़ डीडी नगर में शराब बेचने वाला युवक गिरफ्तार

डीडी नगर में शराब बेचने वाला युवक गिरफ्तार

7
0

रायपुर :  डीडी नगर में शराब बेचने वाला युवक गिरफ्तार हो गया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि अग्रोहा कॉलोनी, शारदा आरोग्यधाम के पास एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने रखा है। उक्त सूचना पर थाना डीडी नगर स्टाफ द्वारा खेराबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी रश्मि रंजन नियाल पिता मोतीलाल नियाल को गिरफ्तार कर कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में देशी मदिरा मसाला कुल 45 पौवा कुल 8.100 बल्क लीटर कीमती 4730 रूपए को जप्त किया गया।

आरोपी से पूछताछ करने पर उड़ीसा राज्य का निवासी होना तथा उक्त देशी मंदिरा मसाला को बिक्री करने के लिए रखना बताया। आरोपी के विरूद्ध थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 154/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। केस में थाना प्रभारी निरीक्षक एस.एन. सिंह के मागदर्षन में डीडी नगर स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को अवैघ शराब बिक्री करते हुए पकड़कर सराहनीय कार्य किया गया।

नाम आरोपी

रश्मि रंजन नियाल पिता मोतीलाल नियाल, उम्र 23 वर्ष नियासी ग्राम पुलिया डोंगरी, थाना सोनापाली जिला नवापड़ा उड़ीसा।