रायपुर: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर रविवार को रायपुर पहुंचे। क्रिकेट से जुड़े एक इवेंट के लॉचिंग में वे यहां पहुंचे थे। कार्यक्रम में गौतम गंभीर के साथ छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी शामिल हुए।
क्रिकेट से जुड़े इस इवेंट में गौतम गंभीर से टिप्स लेने पहुंचे युवा क्रिकेटरों को संबोधित करते हुए गौतम ने कहा कि एक खिलाड़ी को मन से हमेशा शांत रहना चाहिए, क्योंकि इससे ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी खुश रहता है। गौतम के मुताबिक कभी भी कोई मैच छोटा या बड़ा नहीं होता, एक खिलाड़ी को हर मैच में टीम स्पिरिट के साथ खेलना चाहिए और खेल के दौरान अपना बेस्ट देने की कोशिश करना चाहिए।
क्रिकेट कोचिंग से जु़ड़े एक सवाल के जबाव में गौतम गंभीर ने कहा कि ओवर कोचिंग नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इससे खिलाड़ी का खेल खराब होता है। अंडर कोचिंग से इतना नुकसान नहीं होता है। एक कोच को खिलाड़ियों की तकनीक पे ज्यादा फोकस नहीं करना चाहिए, बल्की उसके नेचुरल खेल को उभारना चाहिए।
वर्तमान परिदृश्य में बैटिंग के लिए अनुरुप बनाई जा रही पीच के सवाल पर गौतम ने कहा कि पीच को पहले से जज कर पाना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए वे खुद अपने साथ कप्तान और सहायक कोच को लेकर जाते हैं। पीच क्यूरेटर को भी नहीं पता होता कि पीच कैसे परफॉर्म करेगी, ये सिर्फ पहली गेंद फेंके जाने के बाद ही समझ आता है कि पीच कैसी है।
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा की छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है । सरकार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार विकसीत कर रही है ।