Home छत्तीसगढ़ डोमिनो’स की बड़ी लापरवाही, रायपुर में शाकाहारी ग्राहक को परोसा गया नॉनवेज...

डोमिनो’स की बड़ी लापरवाही, रायपुर में शाकाहारी ग्राहक को परोसा गया नॉनवेज पिज़्ज़ा

9
0

रायपुर :  राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरीन ड्राइव के सामने स्थित डोमिनो’स पिज़्ज़ा आउटलेट की घोर लापरवाही उजागर हुई है। शुद्ध शाकाहारी भोजन करने वाले ग्राहक सम्यक जैन को वेज पिज़्ज़ा के नाम पर नॉनवेज पिज़्ज़ा परोसा गया। यह शर्मनाक और निंदनीय घटना न केवल ग्राहकों की धार्मिक आस्था से खिलवाड़ है, बल्कि उपभोक्ता अधिकारों का भी सीधा उल्लंघन है।

ग्राहक सम्यक जैन ने इस घटना से क्षुब्ध होकर तुरंत तेलीबांधा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह जीवनभर से शुद्ध शाकाहारी भोजन करते आए हैं और उनके साथ यह कृत्य उनकी धार्मिक भावनाओं पर करारा प्रहार है। उन्होंने कहा कि पिज़्ज़ा के पहले ही निवाले में उन्हें शक हुआ और जब जांच की, तो यह नॉनवेज निकला। यह कोई साधारण भूल नहीं बल्कि एक गैरज़िम्मेदाराना रवैए का नतीजा है, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं खाद्य विभाग ने भी आउटलेट में छापा मारकर कई खामियों का खुलासा किया है।

प्रशासन से मांग की जा रही है कि दोषी आउटलेट प्रबंधक और संबंधित कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घातक लापरवाही न दोहराई जा सके।