टैरिफ को लेकर अमेरिका के नरम रवैये के बाद से बाजार में रिकवरी जारी है। मंगलवार को भी बीएसई सेंसेक्स कारोबार के आखिर में 1577.63 अंक की जोरदार उछाल के बाद 76,734.89 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी 50 भी 500 अंक उछलने के बाद 23,328.55 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी धमाकेदार 1377.15 अंक की तेजी के साथ आखिर में 52,379.50 के लेवल पर बंद हुआ। आज की इस बढ़त के साथ ही निवेशकों ने एक दिन में करीब 10 लाख करोड़ रुपये कमाए।