Home छत्तीसगढ़ सुनील कुमार दास का प्रमोशन ग़ैर क़ानूनी अवैध

सुनील कुमार दास का प्रमोशन ग़ैर क़ानूनी अवैध

10
0

रायपुर :  तत्कालीन मंत्री परिषद एवं मुख्य सचिव ने आदेश की अवहेलना एवं भारत के आदिवासी समुदाय को होने वाले लाभ होने वाले लाभ को वंचित करने के लिए संबंध में ST आयोग ने दिल्ली में ही ननकीराम कंवर द्वारा दिल्ली शिकायत दी गई थी।

आयोग जिस पर St आयोग ने मुख्य सचिव और छत्तीसगढ़ शासन शासन को जवाब तलब किया नोटिस देकर जवाब माँगा था उस मामले को और अवर सचिव में मेडिकल एजुकेशन आयुष विभाग के द्वारा छिपाते हुए सुनील कुमार दास का प्रमोशन संचालक के पद पर करने के लिए सचिव को फ़ाइल बढ़ायी गई जो पूर्णता ग़ैर क़ानूनी है और अवैध है।