Home धर्म - ज्योतिष वरूथिनी एकादशी व्रत में न खाएं ये चीजें, खंडित हो सकता है...

वरूथिनी एकादशी व्रत में न खाएं ये चीजें, खंडित हो सकता है उपवास

8
0

नई दिल्ली:  वरूथिनी एकादशी का उपवास हर साल वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। इस साल यह व्रत 24 अप्रैल को पड़ रहा है। ऐसी मान्यता है कि जो साधक इस व्रत को रखते हैं, उन्हें हर काम में सफलता मिलती है। इसके साथ ही सभी कामनाओं की पूर्ति होती है। भगवान विष्णु को एकादशी का व्रत बहुत ज्यादा प्रिय है, तो आइए वरूथिनी एकादशी को सफल बनाने के लिए उसमें क्या खाएं और क्या नहीं, इस बारे  में जानते हैं।

वरूथिनी एकादशी में क्या खाएं? 

वरूथिनी एकादशी पर जो भक्त उपवास रख रहे हैं, वे दूध, दही, फल, शरबत, साबुदाना, बादाम, नारियल, शकरकंद, आलू, मिर्च सेंधा नमक, राजगीर का आटा आदि चीजों का सेवन कर सकते हैं। वहीं, साधक इस बात का ध्यान दें कि श्री हरि की पूजा के बाद ही कुछ खाएं। इसके साथ ही प्रसाद बनाते समय पवित्रता का पूरा ध्यान दें, जिससे व्रत सफलता के साथ पूरा हो सके।

वरूथिनी एकादशी में क्या नहीं खाना चाहिए?

अगर आप वरूथिनी एकादशी पर व्रत कर रहे हैं, तो अपने खाने का पूरा ध्यान दें, क्योंकि यह व्रत को सफल और असफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाता है। बता दें, व्रती को एकादशी व्रत के दिन भोजन करने से बचना चाहिए। इसके अलावा इस तिथि पर तामसिक भोजन जैस- मांस-मदिरा प्याज, लहसुन, मसाले, तेल आदि से भी परहेज करना चाहिए।

इसके साथ ही इस व्रत पर चावल और नमक का सेवन करने से भी बचना चाहिए। ऐसे में अगर आप इस व्रत का पालन कर रहे हैं, तो इन सभी बातों का जरूर ध्यान रखें।भोग चढ़ाने का मंत्र
वरूथिनी एकादशी पर विष्णु जी को भोग लगाते समय इस मंत्र ”त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।” का जाप करें। ऐसा करने से भोग स्वीकार हो जाता है। इसके साथ ही जीवन में शुभता बनी रहती है।