Home देश जान बचाकर भाग रहे थे, 20 फीसदी हिंदू क्या दंगा करेंगे :...

जान बचाकर भाग रहे थे, 20 फीसदी हिंदू क्या दंगा करेंगे : अधीर

9
0

 

कोलकाता :  कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस हिंसा को रोकने में पुलिस पूरी तरह से विफल रही हैं।

उन्होंने कहा कि इसे दंगा का नाम दिया जा रहा हैं लेकिन ये सच नहीं हैं क्योंकि वहाँ मात्र 20 फीसदी ही हिंदू हैं जो उस समय भागने में जुटे हुए थे। 20 फीसदी हिंदू क्या 80 फीसदी मुस्लमान से दंगा करने जायेंगे?

उन्होंने कहा कि शमशेरगंज में हिंदुओं की आबादी महज 20 फीसदी है जो हिंसा के बाद से ही खौफ में है। दहशत में लोग पलायन कर रहे थे। क्या यह संभव है कि 80 फीसदी वाली आबादी के साथ 20 फीसदी वाली हिंदू आबादी दंगा करेगी। उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस को घटना की जानकारी थी बावजूद इसके पुलिस ने पूरी तरह से लापरवाही बरती।

पुलिस के अधिकारी मूकदर्शक बने रहे और निचले स्तर के पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे थे।