Home देश ‘आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिमों के आयुक्त थे…’, सुप्रीम कोर्ट के बाद...

‘आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिमों के आयुक्त थे…’, सुप्रीम कोर्ट के बाद अब पूर्व CEC पर भड़के BJP सांसद निशिकांत दुबे

6
0

झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने पहले सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस संजीव खन्ना पर विवादित बयान दिया, अब उन्होंने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) एस.वाई. कुरैशी पर भी निशाना साधा है.उन्होंने पूर्व CEC से कहा कि आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे.

निशिकांत दुबे ने कुरैशी पर आरोप लगाते हुए लिखा, “आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिमों के आयुक्त थे. झारखंड के संथालपरगना में सबसे ज़्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोटर आपके कार्यकाल में ही बनाया गया.” उन्होंने आगे लिखा, “पैगंबर मुहम्मद साहब का इस्लाम भारत में 712 ईस्वी में आया था. उससे पहले यह भूमि हिंदू या उस आस्था से जुड़ी आदिवासी, जैन और बौद्ध धर्मावलंबी की थी.”

बीजेपी सांसद ने बताया अपने गांव का इतिहास

इतना ही नहीं, बीजेपी सांसद ने अपने गांव का इतिहास बताते हुए कहा, “मेरे गांव विक्रमशिला को बख्तियार खिलजी ने 1189 में जला दिया था. विक्रमशिला विश्वविद्यालय ने दुनिया को पहला कुलपति दिया- अतिश दीपांकर के रूप में. देश को जोड़ो, इतिहास पढ़ो, तोड़ने से पाकिस्तान बना था. अब बंटवारा नहीं होगा?”

एस.वाई. कुरैशी ने क्या कहा था?

एस.वाई. कुरैशी ने वक्फ अधिनियम (Waqf Act) को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक ट्वीट किया, जिसके बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उनपर कड़ा हमला बोला. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “वक्फ अधिनियम निस्संदेह मुस्लिम ज़मीन हड़पने के लिए सरकार की एक खतरनाक और गलत योजना है. मुझे भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर सवाल उठाएगा. अफवाह फैलाने वाली मशीनरी ने अपना काम बखूबी किया है.”

निशिकांत दुबे के बयान पर आई कुरैशी की प्रतिक्रिया

एस.वाई. कुरैशी ने निशिकांत दुबे के बयान पर कहा, “क्योंकि यह मामला सीधे सुप्रीम कोर्ट से जुड़ा हुआ है और सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में है, लिहाजा इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. सुप्रीम कोर्ट पर नजर रहेगी कि सुप्रीम कोर्ट क्या करती है.”

सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई पर क्या बोले निशिकांत

बीते दिन BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि देश में सारे धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट ही जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि कोर्ट अब अपनी सीमा को लांघ रहा है. हर बात पर सुप्रीम कोर्ट जाना है तो संसद और विधानसभा को बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जितने भी गृह युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं, उसके लिए सिर्फ CJI संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं.