Home व्यापार न नौकरी छोड़ी, न खेती का शौक… बंजर जमीन में उगाया अनार...

न नौकरी छोड़ी, न खेती का शौक… बंजर जमीन में उगाया अनार और ऐसे कमा लिए 35 लाख

6
0

सही मौसम में मेहनत और जिद के बल पर सांगली के जत तालुका के किसान फलों की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. जत तालुका के कुलालवाडी के किसान म्हलप्पा गणपति मोटे ने नौकरी के साथ-साथ खेती का शौक बनाए रखा और 2018 में अपनी एक हेक्टेयर बंजर जमीन में एक हजार अनार के पेड़ लगाए.

बता दें कि शुरुआती चार-पांच साल में मनचाही आमदनी नहीं हुई, लेकिन अब अच्छी आमदनी हो रही है और 4 लाख 50 हजार खर्च निकालने के बाद, 30 से 35 लाख रुपये की आमदनी हुई.

किसान म्हलप्पा मोटे ने बताया कि बचपन से ही खेती का शौक था, लेकिन नौकरी होने के कारण दोनों को संभालने में उत्पादन पर सीमाएं आ रही थीं. काशीनाथ धडस के प्रबंधन और युवराज सावंत के मार्गदर्शन से इस साल अनार से अच्छी आमदनी हुई.

अनार की खेती के बारे में जानकारी लेकर उन्होंने सही योजना बनाई और इस साल भरपूर आमदनी हासिल की. पिछले साल उन्हें बाग से 11 लाख की आमदनी हुई थी.

लेकिन इससे संतुष्ट न होकर अधिक आमदनी के लिए एक्सपर्ट की सलाह ली और प्रबंधक काशीनाथ धडस के साथ मिलकर बाग को संवारा.

उनकी एक हेक्टेयर जमीन से 20 टन अनार का उत्पादन हुआ. बाजार भाव का सही अनुमान, पानी और खाद का सही प्रबंधन करने से मोटे को अनार की अच्छी आमदनी हुई.

70 प्रतिशत जैविक और 30 प्रतिशत रासायनिक खाद का उपयोग करके मोटे ने अनार की खेती की योजना बनाई. किसानों ने सही योजना बनाकर खेती की तो निश्चित रूप से मुनाफा कमा सकते हैं.