कोरबा : मानिकपुर चौकी क्षेत्र के दादर देहान पारा में एक विवाहित महिला की लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली है। महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि महिला को बच्चा न होने की वजह से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। महिला की शादी कोरबा के ग्राम दादर में चार साल पहले हुई थी।
महिला के परिजनों का कहना है कि उसे लगातार ताने मारे जाते थे और ससुरालवाले उसे बच्चा न होने के कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। यह सिलसिला कई महीनों से जारी था जिससे महिला तनाव में आ गई थी। परिवार का आरोप है कि ससुरालवालों ने मारपीट के बाद उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया।
सूचना मिलने के बाद मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया। इसके बाद तहसीलदार की मौजूदगी में मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले को गंभीरता से लिया है। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने कहा कि प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।