रायपुर: राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां चरित्र शंका के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से हत्या कर दी।मृतका की पहचान मथुरा बाई साहू के रूप में हुई है जो चंद्राकर मोहल्ला की निवासी थीं।
पुलिस के मुताबिक मथुरा बाई और उनके पति भूनेश्वर के बीच इस घटना से पहले काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था। एक दिन दोनों के बीच चरित्र को लेकर विवाद हुआ और जब यह विवाद बढ़ा तो आरोपी पति भूनेश्वर ने गुस्से में आकर सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया जिससे मथुरा बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भूनेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी है।